Posts

Showing posts from August, 2017

*भारतीय नदी(INDIAN RIVERS)*

Image
GO BACK HOME *भारतीय नदी(INDIAN RIVERS)* ➖ *TODAY •PUBLIC* --------------------------------------- *1 सिन्धु नदी* :- •लम्बाई: (2,880km) • उद्गम स्थल: मानसरोवर झील के निकट • सहायक नदी:(तिब्बत) सतलुज, व्यास, झेलम, चिनाब, रावी, शिंगार, गिलगित, श्योक जम्मू और कश्मीर, लेह --------------------------------------- *2 झेलम नदी* •लम्बाई: 720km •उद्गम स्थल: शेषनाग झील, जम्मू-कश्मीर •सहायक नदी: किशन, गंगा, पुँछ लिदार,करेवाल, सिंध जम्मू-कश्मीर, कश्मीर --------------------------------------- *3 चिनाब नदी* •लम्बाई: 1,180km •उद्गम स्थल: बारालाचा दर्रे के निकट •सहायक नदी: चन्द्रभागा जम्मू-कश्मीर --------------------------------------- Also Read:- राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों की सूची (1991 से 2017 तक) *4 रावी नदी* •लम्बाई: 725 km •उद्गम स्थल:रोहतांग दर्रा, कांगड़ा •सहायक नदी :साहो, सुइल पंजाब -------------------------------------- *5 सतलुज नदी* •लम्बाई: 1440 (1050)km •उद्गमस्थल:मानसरोवर के निकट राकसताल •सहायक नदी : व्यास, स्पिती, बस्...

नदियों के किनारे बसे विश्व के प्रमुख शहरों के नाम और सम्बंधित देश

CLICK HERE TO GO BACK HOME नदियों के किनारे बसे विश्व के प्रमुख शहर/नगर (World’s major cities situated on river banks in Hindi) यहां पर नदियों के किनारे बसे विश्व के प्रमुख शहरों अथवा नगरों के नाम और सम्बंधित राज्य के बारे में सामान्य जानकारी दी गयी है। नदियों के किनारे बसे विश्व के प्रमुख शहरों के आधार पर हर परीक्षा में कुछ प्रश्न अवश्य पूछे जाते है, इसलिए यह आपकी सभी प्रकार की परीक्षा की तैयारी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। आइये जानते है संसार के प्रमुख शहरों के बारे में जो नदियों के किनारे बसे हुए है:- नदियों के किनारे बसे विश्व/संसार के प्रमुख नगरों की सूची: शहर का नाम    नदी का नाम लन्दन               थेम्स बर्लिन                स्प्रे विएना                डेन्यूब बगदाद           ...

प्रमुख स्थानीय पवनें, प्रकृति एवं उनके स्थान की सूची

Image
CLICK HERE TO GO BACK HOME विश्व की प्रमुख स्थानीय पवनें, प्रकृति एवं उनके स्थान: (List of Important Local Winds of World in Hindi) स्थानीय पवनें किसे कहते है? स्थानीय धरातलीय बनावट, तापमान एवं वायुदाब की विशिष्ट स्थिति के कारण स्भावतः प्रचलित पवनों के विपरीत प्रवाहित होनें वाली पवनें “स्थानीय पवनों” के रूप में जानी जाती हैं। इनका प्रभाव अपेक्षाक्रत छोटे छेत्रों पर पडता हैं। ये क्षोभमण्डल की सबसे नीचे की परतों तक सीमित रहती हैं। व्यापारिक पवनें किसे कहते है? दक्षिणी अक्षांश के क्षेत्रों अर्थात उपोष्ण उच्च वायुदाब कटिबन्धों से भूमध्यरेखिय निम्न वायुदाब कटिबन्ध की ओर दोनों गोलाद्धों में वर्ष भर निरन्तर प्रवाहित होने वाले पवन को व्यापारिक पवन कहा जाता हैं। ये पवन वर्ष भर एक ही दिशा में निरन्तर बहती हैं। सामान्यतः इस पवन को उत्तरी गोलार्द्ध में उत्तर से दक्षिण दिशा में तथा दक्षिण गोलार्द्ध में दक्षिण से उत्तरी दिशा में प्रवाहित होना चाहिए, किन्तु फेरेल के नियम एवं कोरोऑलिस बल के कारण ये उत्तरी गोलार्द्ध में अपनी दायीं और तथा दक्षिण गोलार्द्ध में अपनी बायीं ओर विक्षेपित हो जात...