Posts

*भारतीय नदी(INDIAN RIVERS)*

Image
GO BACK HOME *भारतीय नदी(INDIAN RIVERS)* ➖ *TODAY •PUBLIC* --------------------------------------- *1 सिन्धु नदी* :- •लम्बाई: (2,880km) • उद्गम स्थल: मानसरोवर झील के निकट • सहायक नदी:(तिब्बत) सतलुज, व्यास, झेलम, चिनाब, रावी, शिंगार, गिलगित, श्योक जम्मू और कश्मीर, लेह --------------------------------------- *2 झेलम नदी* •लम्बाई: 720km •उद्गम स्थल: शेषनाग झील, जम्मू-कश्मीर •सहायक नदी: किशन, गंगा, पुँछ लिदार,करेवाल, सिंध जम्मू-कश्मीर, कश्मीर --------------------------------------- *3 चिनाब नदी* •लम्बाई: 1,180km •उद्गम स्थल: बारालाचा दर्रे के निकट •सहायक नदी: चन्द्रभागा जम्मू-कश्मीर --------------------------------------- Also Read:- राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों की सूची (1991 से 2017 तक) *4 रावी नदी* •लम्बाई: 725 km •उद्गम स्थल:रोहतांग दर्रा, कांगड़ा •सहायक नदी :साहो, सुइल पंजाब -------------------------------------- *5 सतलुज नदी* •लम्बाई: 1440 (1050)km •उद्गमस्थल:मानसरोवर के निकट राकसताल •सहायक नदी : व्यास, स्पिती, बस्...

नदियों के किनारे बसे विश्व के प्रमुख शहरों के नाम और सम्बंधित देश

CLICK HERE TO GO BACK HOME नदियों के किनारे बसे विश्व के प्रमुख शहर/नगर (World’s major cities situated on river banks in Hindi) यहां पर नदियों के किनारे बसे विश्व के प्रमुख शहरों अथवा नगरों के नाम और सम्बंधित राज्य के बारे में सामान्य जानकारी दी गयी है। नदियों के किनारे बसे विश्व के प्रमुख शहरों के आधार पर हर परीक्षा में कुछ प्रश्न अवश्य पूछे जाते है, इसलिए यह आपकी सभी प्रकार की परीक्षा की तैयारी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। आइये जानते है संसार के प्रमुख शहरों के बारे में जो नदियों के किनारे बसे हुए है:- नदियों के किनारे बसे विश्व/संसार के प्रमुख नगरों की सूची: शहर का नाम    नदी का नाम लन्दन               थेम्स बर्लिन                स्प्रे विएना                डेन्यूब बगदाद           ...

प्रमुख स्थानीय पवनें, प्रकृति एवं उनके स्थान की सूची

Image
CLICK HERE TO GO BACK HOME विश्व की प्रमुख स्थानीय पवनें, प्रकृति एवं उनके स्थान: (List of Important Local Winds of World in Hindi) स्थानीय पवनें किसे कहते है? स्थानीय धरातलीय बनावट, तापमान एवं वायुदाब की विशिष्ट स्थिति के कारण स्भावतः प्रचलित पवनों के विपरीत प्रवाहित होनें वाली पवनें “स्थानीय पवनों” के रूप में जानी जाती हैं। इनका प्रभाव अपेक्षाक्रत छोटे छेत्रों पर पडता हैं। ये क्षोभमण्डल की सबसे नीचे की परतों तक सीमित रहती हैं। व्यापारिक पवनें किसे कहते है? दक्षिणी अक्षांश के क्षेत्रों अर्थात उपोष्ण उच्च वायुदाब कटिबन्धों से भूमध्यरेखिय निम्न वायुदाब कटिबन्ध की ओर दोनों गोलाद्धों में वर्ष भर निरन्तर प्रवाहित होने वाले पवन को व्यापारिक पवन कहा जाता हैं। ये पवन वर्ष भर एक ही दिशा में निरन्तर बहती हैं। सामान्यतः इस पवन को उत्तरी गोलार्द्ध में उत्तर से दक्षिण दिशा में तथा दक्षिण गोलार्द्ध में दक्षिण से उत्तरी दिशा में प्रवाहित होना चाहिए, किन्तु फेरेल के नियम एवं कोरोऑलिस बल के कारण ये उत्तरी गोलार्द्ध में अपनी दायीं और तथा दक्षिण गोलार्द्ध में अपनी बायीं ओर विक्षेपित हो जात...

Indian Geography Some Important question.

1. Which major latitude passes at the south of the southernmost point of peninsular  India, that is kanyakumari?       Ans : Equator  2. The pass located at the southern end of the Nilgiri Hills in south India is called?     Ans : Palghat gap 3. Singhbhum and Hazaribagh in Jharkhand are famous for reserve of particular non-ferrous mineral. Identify the mineral?     Ans : copper 4. In which river in India the Salal project is constructed on?     Ans : Chenab 5. The percentage of earth surface covered by India is?     Ans : 2.4% 6. The India's higest annual rainfall is reported at ?     Ans : Mawsynram, Meghalaya 7. Which authority in India is reported responsible for the set up the refineries Mathura, Digboi and Panipat?    Ans :  Indian Oil Corporation Ltd. 8. Who is known as "Father of white Revolution" in India?     Ans : V. Kurien 9....

Measuring Instrument

मापने वाले यंत्र *Only Gk/Gs.* *मापने वाले यंत्र* 1) *अल्टीमीटर* → उंचाई सूचित करने हेतु वैज्ञानिक यंत्र 2) *अमीटर* → विद्युत् धारा मापन 3) *अनेमोमीटर*→ वायुवेग का मापन 4) *ऑडियोफोन*→ श्रवणशक्ति सुधारना 5) *बाइनाक्युलर*→ दूरस्थ वस्तुओं को देखना 6) *बैरोग्राफ* → वायुमंडलीय दाब का मापन 7) *क्रेस्कोग्राफ*→ पौधों की वृद्धि का अभिलेखन 8) *क्रोनोमीटर* → ठीक ठीक समय जान्ने हेतु जहाज में लगायी जाने वाली घड़ी 9) *कार्डियोग्राफ* → ह्रदयगति का मापन 10) *कार्डियोग्राम* → कार्डियोग्राफ का कार्य में सहयोगी 11) *कैपिलर्स* →दूरियां मापने का 12) *डीपसर्किल* → नतिकोण का मापन 13) *डायनमो*→ यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् उर्जा में बदलना 14) *इपिडियास्कोप*→ फिल्मों का पर्दे पर प्रक्षेपण 15) *फैदोमीटर* → समुद्र की गहराई मापना 16) *गल्वनोमीटर* → अति अल्प विद्युत् धारा का मापन 17) *गाड्गरमुलर*→ परमाणु कण की उपस्थिति व् जानकारी लेने हेतु 18) *मैनोमीटर* → गैस का घनत्व नापना 19) *माइक्रोटोम्स*→ किसी वस्तु का अनुवीक्षनीय परिक्षण हेतु छोटे भागों में विभाजित करता है। 20) *ओडो...

≈≈≈≈≈ सामान्य ज्ञान -- भूगोल ≈≈≈≈≈

सामान्य ज्ञान -- भूगोल ≈≈≈≈≈ सामान्य ज्ञान -- भूगोल ≈≈≈≈≈ ********************************* ● सौरमंडल में कुल कितने ग्रह हैं— 8 ● सूर्य के चारों ओर घूमने वाले पिंड को क्या कहते हैं— ग्रह ● किसी ग्रह के चारों ओर घूमने वाले पिंड को क्या कहते हैं— उपग्रह ● ग्रहों की गति के नियम का पता किसने लगाया— केपलर ● अंतरिक्ष में कुल कितने तारा मंडल हैं— 89 ● सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है— बृहस्पति ● सौरमंडल का जन्मदाता किसे कहा जाता है— सूर्य को ● कौन-से ग्रह सूर्य के चारों ओर दक्षिणावर्त घूमते हैं— शुक्र व अरुण ● ‘निक्स ओलंपिया कोलंपस पर्वत’ किस ग्रह पर है— मंगल ● ब्रह्मांड में विस्फोटी तारा क्या कहलाता है— अभिनव तारा ● सौरमंडल की खोज किसने की— कॉपरनिकस ● प्राचीन भारतीय सूर्य को क्या मानते थे— ग्रह ● सूर्य कौन-सी गैस का गोला है— हाइड्रोजन व हीलियम ● सूर्य के मध्य भाग को क्या कहते हैं— प्रकाश मंडल ● किस देश र्में अरात्रि को सूर्य दिखाई देता है— नॉर्वे ● सूर्य से ग्रह की दूरी को क्या कहा जाता है— उपसौर ● सूर्य के धरातल का तापमान लगभग कितना है— 6000°C ● मध्य रात्रि का सूर्...

SSC CGL One Liner

1- India lies in the hemisphere – Northern and eastern 2-The state having largest area under waste land is Rajastan 3-Myanmar is closest to Andaman Islands 4-Tropic of Cancer passes through the middle of India 5-Indus is a Trans- Himalayan river. 6-The two Volcanic islands in the Indian territory are Pamban and Barren 7- 10 Degree Channel ‘ water Body ‘ separates Andaman and Nicobar Islands. 8-The largest southern most single Island in India is Great Nicobar Island 9-The Eastern coast of India is known as Coromandal Coast 10- Arunachal Pradesh state is in the eastern most state of India 11- Krishna-Godavari Delta region in india is known as the “Rice Bowl of India” 12-Railway passenger coaches are manufactured at Perambur . 13-Duncan passage is situated between South Andaman and Little Andaman 14-Godavari river of India is called Vridha Ganga 15- Goa state of india has the smallest land area 16-The approximate length of the coast line of India is 7,000km 17-Bangladesh...